Vivo ने 200MP कैमरा के साथ पेश किया Vivo v60e प्रीमियम स्मार्टफोन देखे कीमत और खास फीचर्स !

Vivo v60e – स्मार्टफोन बाजार में हर दिन नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में Vivo ने अपना नया और प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V60e लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका 200MP का दमदार कैमरा, जो फोटोग्राफी लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इसके साथ ही फोन में बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है।

Vivo V60e के specification

फीचर्सडिटेल्स
डिस्प्ले6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा (रियर)200MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 12MP टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा50MP सेल्फी कैमरा
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen सीरीज़
रैम और स्टोरेज8GB/12GB RAM + 256GB/512GB स्टोरेज
बैटरी5000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (FunTouch OS के साथ)
डिज़ाइनप्रीमियम ग्लास बैक और मेटल फ्रेम
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक

कैमरा के बारे

विवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन कैमरा के बारे में बात करते है तो इसमें विवो ने पहली बार 200 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड और 12MP टेलीफ़ोटो के साथ पेश कर रहा है जिसमे 50 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमेरा उपलब्ध होने वाला है

इसे भी पढ़े – 20 + Gemini ai photo prompt copy paste trending boy | 20 से ज्यादा इन Google Gemini Ai फोटो Prompt कॉपी पेस्ट ट्रेंडिंग यूज़ करे

मेमोरी स्टोरेज क्षमता

यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन होने वाला है तो इसमें मेमोरी स्टोरेज कैपसिटी भी अधिक देखने को मिलेगा जैसे की 8 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के बाद टॉप मॉडल में 512 जीबी स्टोरेज वेरिंट भी खरीद सकते है

Vivo v60e launch price

विवो स्मार्टफोन कंपनी भारतीय बाजार में vivo v60e launch date 7 अक्टूबर को करने जा रही है जिसके बाद आप भी खरीदारी कर सकते है vivo v60e 5g स्मार्टफोन की कीमत इसमे आने वाले स्टोरेज मॉडल पर निर्भर होने वाला है जैसे की यह 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत २८.999 रूपये होने की उम्मीद बताया जा रहा है

Leave a Comment