UP Weather Update 9 May News – इस समय दिन में चमचमाती धूप और रात में तेज आंधी तूफान के साथ मौसम के मिजाज देखने को मिल रहा है सुबह ठंडी हवा और खुशनुमा मौसम के साथ दिन का शुरुआत हो रहे है लेकिन रात में मौसम का मिजाज बदलते नजर आ रहे है रात में ताबड़ तोड़ बारिश उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग में इस समय उत्तर प्रदेश के वाराणसी , चंदौली , गाजीपुर के साथ-साथ सोनभद्र मिर्जापुर और अन्य कई जिलों में बिगड़े मौसम से मिजाज को देखकर अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के तरफ से दो दिनों के लिए अलवर जारी किया गया है उसके बाद बताया गया है की मौसम साफ होने की आकांक्षा जताई जा रही है दिन में तापमान 40 डिग्री पहुंच रहा है ।

UP Weather Update 9 May News – यूपी में लगातार बिगड़ रहे है मौसम के मिजाज मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
8 मई 2025 को दिन में तीखी धूप नजर आई जिसके लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा 8 मई 2025 को मौसम विभाग ( 8 May Weather News ) के तरफ से भी रात में तेज आते तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी और ऐसा ही हुआ है यूपी के कई जिलों में तेज आंधी तूफान और बारिश और कड़कती बिजली दिखाई दिए हैं।
दिन में 40 डिग्री के पर मौसम का तापमान देखा गया जिससे तेज धूप ने लोगों के गतिविधि पर रोक लगा दिया उसके बाद शाम में गिरते मौसम ने तेज आंधी तूफान के साथ बारिश में तब्दील होते हुए नजर आया है 9 मई को भी मौसम ( UP Weather Update 9 May News) में तेजी धूप के साथ शुरुआत और रात में बारिश नजर आ सकता है ।