UIDIA New Aadhar App | UIDIA ने Adhar App किया लांच जानिए कैसे इस्तेमाल करे , बेनिफिट क्या है सब कुछ विस्तार से

UIDIA New Aadhar App : नमस्ते UIDAI ने आधार कार्ड को आपके फोन में सुरक्षित और आसानी से इस्तेमाल करने के लिए एक नई Aadhaar App जो कि पिछली mAadhaar ऐप से अलग है लॉन्च की है यह ऐप आपकी डिजिटल पहचान को मैनेज करने का एक बेहतरीन तरीका है।

डिजिटल युग में Aadhar Card को सुरक्षित रखने के लिए UIDIA के तरफ से समय समय पर आधार कार्ड के प्राइवेसी फीचर्स और सरल उपयोगी बनने के लिए आधार कार्ड के तरफ से लेटेस्ट अपडेट जारी किए जाते है ऐसे में अब नया Aadhar App लॉन्च किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
UIDIA New Aadhar App
UIDIA New Aadhar App

UIDIA New Aadhar App

भारत में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज में शामिल है इसको सुरक्षित रखने के लिए UIDIA ने आधार APP को गूगल प्ले स्टोर पर सभी आधार कार्ड होल्डर के लिए लॉन्च किया है यह ऐप इस साल 2025 में लांच हुआ है

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड धारकों के लिए एक नई और आधुनिक मोबाइल ऐप लॉन्च की है यह ऐप आपकी Digital Identification को अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और पोर्टेबल बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है अब आपको हर जगह अपने फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Aadhaar App Importaint Link

UIDIA लांच ऐप्प नाम Aadhaar App
Aadhaar App इनस्टॉल गूगल प्ले स्टोर
ऑफिसियल Link क्लिक करे
Join Telegramक्लीक करे

इसे भी पढ़े : आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें घर बैठे – Aadhar Card Update Mobile Number पूरी जानकारी

Aadhaar App के Benifits क्या है ?

  • एक फोन में 5 आधार कार्ड यानी अपने परिवार के आधार कार्ड को एक्सेस कर सकते है लेकिन सेम मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  • अब आप तय कर सकते हैं कि वेरिफिकेशन के दौरान आपको कौन सी जानकारी दिखानी है या शेयर करनी है
  • आप चाहें तो केवल अपना नाम और फोटो दिखा सकते हैं उसके बाद जन्मतिथि और पता को छुपा सकते हैं
  • यह एक शानदार सुरक्षा फीचर है आप अपने Bio Metric को एक क्लिक से लॉक कर सकते हैं।

How to Use Aadhar App in Hindi

अगर आधार एप का इस्तेमाल करके आप अपने आधार कार्ड को फिजिकल और टू कॉपी के बिना ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे बताइए स्टेप को फॉलो करें जिसे आप आसानी से एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • ऐप खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को सलेक्ट करे
  • आपको एक सुरक्षा पिन 6-डिजिट सेट करने के लिए कहा जाएगा जो ऐप को खोलने के लिए जरूरी होगा।
  • “Register My Aadhaar” या “Aadhaar Profile” विकल्प पर टैप करें।
  • अपना 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करके आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त करे
    OTP दर्ज करके अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए Face Authentication स्कैन करे
  • सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन के बाद आपका डिजिटल आधार प्रोफाइल ऐप में डाउनलोड हो जाएगा।

Note – साथियों इस प्रकार से आप अपना Aadhar App इस्तेमाल कर सकते है और लॉगइन कर सकते है आशा करता हु जानकारी पसंद आई होगी तो शेयर और व्हाट्सएप ज्वाइन जरूर करे

Leave a Comment