SIR Form Status Online Check : अभी चेक करे आपका एसआईआर फॉर्म BLO सबमिट किया या नहीं ? लिंक एक्टिव

SIR Form Status Online Check – भारत निवार्चन आयोग ने एसआईआर फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया है और अगर आप किसी प्रदेश के जहा पर एसआईआर फॉर्म भरा गया है तो आपको SIR Form Status Online Check भी करना चाहिए की आपका BLO ने फॉर्म को सबमिट किया है की नहीं !

SIR Form Status Online Check
SIR Form Status Online Check

आपको बता दे की भारत में पहले एसआईआर फॉर्म 2002 में भरा गया है अब एक बार फिर 23 साल बाद भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है अगर आप अपने वोटर लिस्ट में नाम रखना चाहते है और भारतीय नागरिक बना रहना चाहते है तो एसआईआर फॉर्म अनिवार्य है

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़े :

आइये अगर आप भी एसआईआर फॉर्म को अपने बीएलओ के यहाँ सबमिट किया तो SIR Form Status Online Check करते है की बीएलओ ने उसको ऑनलाइन सबमिट किया है की नहीं किया है

sir enumeration form status check

विभाग का नाम भारत निर्वाचन आयोग
पोस्ट का नाम SIR Form Status Online Check
एसआईआर फॉर्म वर्ष 2025
स्टेटस की जाँच ऑनलाइन
केटेगरी लेटेस्ट न्यूज़
अधिकारिक पोर्टल क्लिक करे

SIR Form Status Online Check

भारत के 12 राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एसआईआर फॉर्म को भरने की प्रक्रिया शुरू किया है जिसमे उत्तर प्रदेश , बिहार , मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे प्रदेश भी शामिल है एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 4 दिसम्बर को अंतिम तिथि है इस तारीख तक आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने एसआईआर फॉर्म सबमिट किया होगा

एसआईआर फॉर्म को ऑनलाइन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल और ऑफलाइन अपने बीएलओ को फॉर्म भरकर जमा करना था अगर आप ऐसा नहीं करते है तो 7 फरवरी 2026 को वोटर लिस्ट की फाइनल लिस्ट जारी होगी उसमे से आपका नाम काट किया जायेगा

Voter Enumeration Status Check

एसआईआर फॉर्म वर्ष 2025 का आपने भी सबमिट अपने BLO के पास में किया है तो आइये बताता हूँ की आप किस प्रकार से Voter Enumeration Status Check कर सकते है जिससे आपक पता चल जायेगा की आपका फॉर्म BLO ने सबमिट किया है की नहीं किया है

  • सबसे पहले क्रोम की सहायता से मतदाता सेवा पोर्टल यानि की भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारिक साईट पर जाये
  • अब सर्विस आप्शन में आपको Fill Enumeration फॉर्म का आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे
  • अब अपना वोटर नंबर यानि की EPIC संख्या इंटर करे और कैप्चा कोड भरे
  • उसके बाद मोबाइल नंबर डाले जो SIR फॉर्म भरते समय दिया था
  • उसपर एक वन टाइम पासवर्ड रिसीव होगा उसको डालकर सबमिट करे
  • अब आप देख सकते है की Voter Enumeration फॉर्म सबमिट हुआ है की नहीं हुआ है

इस प्रकार से आप एसआईआर फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस देख सकते है की सबमिट हुआ है की नहीं हुआ है अगर आप ने अपना एसआईआर फॉर्म भरा है तो यह जरुर देखे

इसे भी पढ़े – सिर्फ 2 मिनट में 2003 का Voter List डाउनलोड अपने मोबाइल से और अपना SIR भरे जानिए क्या है तरीका !

Leave a Comment