PM Kisan Yojana 20वीं किस्त की नई अपडेट : पैसा आया या नहीं? अभी ऐसे करें स्टेटस चेक

16 जून 2025 | हिंदी रिपोर्ट | सरकारी योजना अपडेट – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त को लेकर लाखों किसान इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में इस पर नई अपडेट जारी की है जिसमें बताया गया है कि पैसा किन किसानों के खाते में भेजा गया और किसे अभी इंतजार करना होगा।

PM Kisan Yojana 20वीं किस्त की नई अपडेट : पैसा आया या नहीं? अभी ऐसे करें स्टेटस चेक
PM Kisan Yojana 20

प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजना के तहत किसानो को 3 महीने के अन्तराल पर 2000 की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है केंद्र सरकार के द्वारा अब तक किसानो को 19 क़िस्त प्रदान किया जा चूका है अब केंद्र सरकार २०वीं क़िस्त को लेकर अपडेट दिया है

किस्त आ गई है या नहीं? ऐसे करें स्टेटस चेक

सरकार ने जिन किसानों के दस्तावेज़ सही पाए हैं, उनके बैंक खातों में ₹2000 की राशि भेजी जा चुकी है। अगर आपने अब तक पैसा नहीं देखा है, तो चिंता न करें – नीचे दिए गए तरीकों से आप आसानी से अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।

PM-KISAN 17वीं किस्त चेक करने का तरीका

  • pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  • Menu में जाकर “Beneficiary Status” पर क्लिक करें
  • अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें
  • स्क्रीन पर आपको किस्त की पूरी जानकारी दिख जाएगी

किन किसानों को नहीं मिला पैसा?

  1. जिनका e-KYC पूरा नहीं हुआ है
  2. आधार-बैंक mismatch
  3. जमीन का रिकॉर्ड गलत अपलोड
  4. बैंक अकाउंट बंद या inactive
  5. ऐसे किसान जल्द से जल्द CSC सेंटर या ऑनलाइन माध्यम से अपनी जानकारी सही करवा लें।

PM Kisan Yojana 20वीं किस्त

PM Kisan Yojana के तहत किसानो चार महीने के अन्तराल पर 2000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है अब केंद्र सरकार 20वीं क़िस्त को लेकर तैयारी कर रही है बताया जा रहा है की PM Kisan Yojana 20वीं किस्त 20 जून को जारी किया जा सकता है

इसे भी पढ़े – गरीबो के दिलो की धड़कन Hero Xtreme 125r हुई लांच , 65km की माइलेज सिर्फ 18 हजार में जल्दी करे

Leave a Comment