Motorola Edge 50 Fusion – मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी ने अपने लेटेस्ट सेगमेंट में परफॉरमेंस और वैल्यू का एक बेहतरीन मिश्रण के साथ मार्केट में Motorola Edge 50 Fusion पेश कर दिया है जिसमें 6GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ DSLR कैमरा पेश कर रहा है
डिज़ाइन और डिस्प्ले के साथ मोटोरोला ने P-OLED डिस्प्ले 1B Color , IP68 रेटिंग, 175g वजन के साथ देखा जा रहा है अगर गेमिंग और फोटोग्राफी के लिए भी मोटोरोला स्मार्टफोन लेना चाहते है आइए इसके खास फीचर्स के बारे में बताते है ।

Motorola Edge 50 Fusion Display
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का P OLED एंडलेस एज डिस्प्ले मिलता है जिसमें Full HD+ (2400 x 1080) रेजोल्यूशन है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जोआई प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 दिया जा रहा है ।
मेमोरी स्टोरेज और प्रोसेसर के बारे में
इस 5G स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion को पावर देता है Qualcomm SM 6450 Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग OS 14 सॉफ्टवेयर और Octa Core सीपीयू के साथ मिलता है यह चिपसेट रोज़मर्रा के कामों और मल्टीटास्किंग को आसानी से संभाल लेता है जबकि इसके स्टोरेज की बात करे तो फोन 8GB और 12GB रैम , 8GB रैम 256GB के साथ आता है।
मोटोरोला Edge 50 Fusion कैमरा
ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Sony LYT-700C सेंसर के साथ आता है जबकि सेकेंडरी कैमरा में 13MP में 120 अल्ट्रावाइड , स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है जिससे कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो तस्वीरें खींची जा सकती हैं इसके फ्रंट कैमरा के बारे में बात करें तो 32 मेगापिक्सल का कैमरा नजर आएगा ।
इसे भी पढ़े – Vivo V40 Price : बजट में लॉन्च हुआ DSLR को टक्कर देने वाला Vivo का धांसू 5G फोन , देखे कीमत और फीचर्स !
बैटरी और चार्जिंग के बारे
Motorola Edge 50 Fusion में 5000 mAh की दमदार बैटरी है जो आपको पूरे दिन आसानी से साथ देती है यह एक बार चार्ज करने पर डेढ़ दिन तक चल सकता है इसमें पावरफुल 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो फोन को बहुत तेज़ी से चार्ज कर देता है 15 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है।
मोटोरोला Edge 50 की कीमत
मोटोरोला Edge 50 Fusion स्मार्टफोन अपने अलग अलग वेरिएंट में कीमत में बदलाव देखने को मिलेगा इसके 6GB रैम के साथ 128GB की कीमत 15,999 रुपए है जबकि 8GB रैम के साथ 256GB मोटोरोला एज 50 फ्यूशन की कीमत ₹18,999 देखा जा रहा है। इसको खरीद करना चाहते है तो बेस्ट अंडर 20 हजार बेहतरीन ऑप्शन है ।
ज्वाइन टेलीग्राम – क्लिक करे