How to use zoho aratta app 2025 | Zoho Arattai ऐप कैसे यूज़ करे हिंदी में जानिए जी हा दोस्तों आज के पोस्ट में बात करेगे स्वदेशी मसेजिंग मोबाइल एप्लीकेशन के जो Whatsapp के जगह पर स्वदेसी मसेजिंग ऐप्प लांच हुआ है आइये इसके बारे में जानते है
इस zoho aratta app को इनस्टॉल कैसे करे ? इसके खास फीचर्स क्या है , Zoho Arattai ऐप अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में बात करने वाले है
Zoho Arattai ऐप इनस्टॉल कैसे करे ?
जोहो Arattai Massenger एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप्प को सर्च करे और इनस्टॉल करे इसके बाद ओपन करे और परमिशन को स्वीकार करे आगे जानते है अकाउंट कैसे बनाते है
Zoho Arattai ऐप अकाउंट कैसे बनाये?
- सबसे पहले ऐप्प को खोले और परमिशन को स्वीकार करे
- अब आपके होम इंटरफ़ेस में मोबाइल नंबर डालने का विकल्प देखने को मिलेगा इंटर करे
- मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसको सबमिट करे
- जिसके बाद नाम लिखे और अन्य जानकरी डालकर सबमिट करे
- बस आपका ज़ोहो अरत्ताई अकाउंट बन जायेगा
Zoho Arattai ऐप खास फीचर्स
फीचर | विवरण |
---|---|
फ्री मैसेजिंग | बिना किसी चार्ज के चैटिंग कर सकते हैं |
ग्रुप चैट | दोस्तों, परिवार या टीम के लिए ग्रुप बना सकते हैं |
वॉयस और वीडियो कॉल | हाई क्वालिटी वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा |
फाइल शेयरिंग | फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और ऑडियो आसानी से भेज सकते हैं |
सिक्योरिटी (एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन) | आपकी चैट और कॉल सुरक्षित रहती हैं |
स्टेटस/स्टोरी फीचर | WhatsApp की तरह स्टेटस अपडेट कर सकते हैं |
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट | एक ही अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं |
ऑफिस इंटीग्रेशन | Zoho ऐप्स (जैसे Zoho Mail, WorkDrive) से कनेक्ट किया जा सकता है |
नो ऐड्स (Ad-Free) | चैटिंग के दौरान कोई विज्ञापन नहीं आता |
भारतीय ऐप | भारत में बना स्वदेशी ऐप है |
यह है खास फीचर्स उम्मीद है की आप Zoho Arattai के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त हो गया होगा