Google Gemini Navratri Ai Photo Editing – नमस्नकार साथियों नवरात्वरी का त्योहार शुरू हो गया है ऐसे में सोशल मीडिया पर है इस दौरान हर कोई अपनी तस्वीरों को खास बनाना चाहता है। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके फोटो एडिटिंग करना बहुत आसान हो गया है।
आपने देखा ही होगा Google Gemini Navratri Ai Photo Editing करके अपलोड किया जा रहा है जो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है ऐसे में अगर आप भी अपनी तस्वीरों को शानदार नवरात्रि थीम देना चाहते हैं तो Google Gemini आपकी मदद कर सकता है।
गूगल जैमिनी से नवरात्री Ai फोटो एडिटिंग करो 1 मिनट में
गूगल जैमिनी से सहायता से इस Navratri ai photo editing करने के लिए आपको Google Gemini Navratri Prompt भी देने वाला हु जिससे आप आसानी से अपनी गूगल जैमिनी से नवरात्री Ai फोटो एडिटिंग कर सकते है तो इसके लिए किसी भी प्रकार कोई गूगल जैमिनी का प्रो वर्जन खरीदने की जरुरत नहीं है तो चलिए शुरू करते है

Google Gemini से नवरात्रि AI फोटो एडिटिंग कैसे करें?
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी तस्वीरों को नवरात्रि थीम दे सकते हैं:
Google Gemini पर जाएँ – सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Google Gemini की वेबसाइट (gemini.google.com) खोलें। अगर आप पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपने Google अकाउंट से साइन इन करना होगा।
फोटो अपलोड करे – इसके बाद आप निचे प्लस आइकॉन पर क्लिक करे और अपनी फोटो को अपलोड करदे जिसे आप नवरात्री में एडिटिंग करना चाहता है
प्रॉम्प्ट लिखें या पेस्ट करे – अगर प्रॉम्प्ट लिखना जानते है तो लिखे नहीं तो निचे पोस्ट में 2 प्रॉम्प्ट दिया गया है कॉपी ( google gemini ai photo prompt copy paste ) करके पेस्ट करदे जिसके बाद आपको Navratri Ai Photo Editing हो जायेगा
इसे भी पढ़े – Nano Banana Model Prompt | Nano Banana Ai Trend 2025
Google Gemini Navratri Ai Photo Editing
गूगल जैमिनी नवरात्री ai फोटो एडिटिंग करके लिए निचे दिए गए prompt का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको कोई बदलाव करने की जरुरत नहीं होगी आप डायरेक्ट गूगल जैमिनी से नवरात्री Ai फोटो एडिटिंग कर सकते सकते है
Create a retro vintage, grainy but bright photo of the reference, in a perfect off-white kurta with red border and in a romantic atmosphere. The boy is standing in front of Durga Maa idol in the pandal and creating an artistic atmosphere. I want the same face that I have uploaded, without any changes, 100 percent the same
इस navratri ai prompt का इस्तेमाल कर सकते है जिससे अल्ट्रा हाई क्वालिटी में इमेज बन जायेगा