Ek Number Ka WhatsApp do Phone Mein Kaise Chalayen? एक नंबर का Whatsapp दो फोन में कैसे चलाएं ?

Ek Number Ka WhatsApp do Phone Mein Kaise Chalayen? नमस्कार अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि एक नंबर का व्हाट्सएप दो मोबाइल फोन में कैसे चला सकते हैं तो आइए आज इस ब्लॉग पोस्ट में Ek Number Ka WhatsApp do Phone Mein Kaise Chalayen? इसके बार में विस्तार से जानते है यह जानकारी आपको सिंपल हिंदी भाषा में मिलेगी जिससे आप आसानी से समझ सकते है ।

Ek Number Ka WhatsApp do Phone Mein Kaise Chalayen?
Ek Number Ka WhatsApp do Phone Mein Kaise Chalayen?

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now

Ek Number Ka WhatsApp do Phone Mein Kaise Chalayen?

भारत के साथ-साथ विश्व में व्हाट्सएप का इस्तेमाल बहुत तेजी से यूजर के द्वारा किया जा रहा है समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूजर के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट फीचर को अपडेट करता है ऐसे में व्हाट्सएप में अभी UPI यानी कि डिजिटल पेमेंट लेन देन और कई लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग ग्रुप ,कम्युनिटी और वॉट्सएप चैनल जैसी फीचर्स दिया जा चुका है

एक ही WhatsApp अकाउंट को एक से ज़्यादा फ़ोन में इस्तेमाल कैसे करे ?

व्हाट्सएप अपने यूजर के प्राइवेसी को जितना ध्यान देता है उतनी ही सुविधा देने के लिए व्हाट्सएप में समय-समय से अपडेट भी जारी करता है व्हाट्सएप में एक ऐसे ही अपडेट जारी किया गया है जिससे आप एक ही नंबर का व्हाट्सएप दो मोबाइल फोन में आसानी से चला सकते हैं इसके लिए आपके पास दूसरा फोन होना चाहिए ऐसा करते हैं तो अब जानते हैं कैसे करना हैं।

Also Read – Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Chalaye Bina Uska Phone Liye 2026 Update

एक Number का Whatsapp दो मोबाइल में कैसे चलाए ?

एक नंबर का व्हाट्सएप दो मोबाइल में चलना आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास दूसरी मोबाइल भी होना जरूरी है इसके लिए आपके व्हाट्सएप में एक सिक्स डिजिट का कोड जाएगा जिसको डाल करके आप आसानी से चला सकते हैं आइए इसके स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

  • सबसे पहले पहले अपने दूसरे मोबाइल में Whatsapp इंस्टॉल करे यह सुनिश्चित करे कि पहले फोन में Whatsapp ही इंस्टॉल हो
  • अब दूसरे मोबाइल में Whatsapp लॉगिन करने की प्रक्रिया को शुरू करे
  • पहले मोबाइल के Whatsapp खोले तो 6 डिजिट का कोड दिखाई देगा उसको दूसरे मोबाइल में डाले
  • अब पहले फोन में परमिशन दे की आप दूसरे मोबाइल में लॉगइन कर रहे है उसके बाद आपका Whatsapp दूसरे मोबाइल में लॉगइन हो जाएगा
  • इस प्रकार से आप एक नंबर का व्हाट्सएप दो मोबाइल में चला सकते हैं।

Note – इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके आप दूसरे मोबाइल में व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन अगर इस प्रक्रिया को बार-बार करते हैं तो आपके व्हाट्सएप को ब्लॉक भी किया जा सकता है तो इस बात का ध्यान भी जरूर रखें

FAQ

Ek phone mein do number se whatsapp kaise chalayen

अपने व्हाट्सएप को खोले और सेटिंग में जाए और Add Account पर क्लिक करके दूसरा अकाउंट को लॉगिन करें

एक नंबर का Whatsapp दो फोन में क्या चला सकते हैं?

हां आप ऐसा कर सकते है लेकिन इस प्रक्रिया को बार बार नहीं कर सकते हैं नहीं तो Whatsapp ब्लॉक हो सकता है।

Leave a Comment