Coolie first day collection – कुली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में मचाई तबाही कमा डाला ?

Coolie first day collection – भारतीय सिनेमाघरों में अब एक से बढाकर एक बेहतरीन लेटेस्ट मूवी देखने को मिल रही है ऐसे में अब सिनेमाघरों के आज रजनीकांत की लेटेस्ट मूवी रिलीज़ हो चुकी है जिसकी बॉक्स ऑफिस कमाई कई लेटेस्ट बढे बॉलीवुड फिल्मो के कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

सुपरस्टार रजनीकांत और लोकेश कनगराज की फिल्म “कूली” ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है! 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड-तोड़ कमाई कर ली है। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन और क्या हैं इसकी खासियतें।

Coolie first day collection - कुली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में मचाई तबाही कमा डाला ?
Coolie first day collection – कुली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में मचाई तबाही कमा डाला ?

Coolie first day collection

फिल्म “कूली” ने अपने पहले ही दिन शानदार शुरुआत करते हुए ₹65 करोड़ की नेट कमाई (भारत में) की है। यह रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है। इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹125-150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है

जो इसे सबसे बड़ी तमिल ओपनिंग फिल्मों में से एक बनाता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म “वॉर 2” को भी पीछे छोड़ दिया हैजिसने पहले दिन ₹52.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।

इसे भी पढ़े – Sitare Zameen Par Collection – सितारे जमीं पर बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ कमाई , जानिए कैसा रहा 1st डे

‘कूली’ ने पहले दिन की बंपर कमाई

फिल्म ने खासकर दक्षिण भारत में जबरदस्त प्रदर्शन किया है माना जा रहा है की दक्षिण भारत में रजनीकांत के लेटेस्ट फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज देखा गया है साउथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म इस बार तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने का आकडा भी पर कर दिया है उसके बाद तेलुगु में भी कुली मूवी ने शानदार दर्शको का प्यार लुटा है जहा 90% ऑक्यूपेंसी दर्ज किया गया

फिल्म की खासियतें

“कूली” में रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेन्द्र और आमिर खान जैसे बड़े सितारे भी नज़र आए हैं। लोकेश कनगराज के दमदार निर्देशन और अनिरुद्ध रविचंदर के बेहतरीन बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म को और भी शानदार बना दिया है।

पहले दिन के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, अब देखना यह होगा कि क्या “कूली” आने वाले दिनों में और नए रिकॉर्ड बना पाएगी। इस वीकेंड पर 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिल रहा है जिससे इसकी कमाई और बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Comment