Bajaj Platina 125 Bike – भारतीय घरेलू बाजार में ग्राहकों के लिए आरामदायक और लेटेस्ट डिजाइन में बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी के तरफ से आने वाली बजाज प्लैटिना 125 ( Bajaj Platina 125 ) को अब एक लेटेस्ट सेगमेंट में पेश किया जा रहा है यह बाइक उन लोगों के लिए बेस्ट मनी जा रही है जिनकी बजट कम है। बजाज की 90 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाली बजाज प्लैटिना 125 बेहतरीन फार्म परफॉर्मेंस के साथ पेश होगी तो इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

Bajaj Platina 125 डिजाइन
बजाज प्लैटिना की डिजाइन बहुत ही सिंपल होती है जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लुक और शानदार साइन देती है इसकी बिल्ड क्वालिटी और फिनिशिंग नजर आता है और अब तो इसके ईंधन टंकी पर इसके लेट्स ग्राफिक डिजाइन इसको और भी अधिक प्रभावित कर रहा है। इसकी लंबी सीट बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल है जिससे आप घंटे तक राइड करने में थकान महसूस नहीं होगा ओवरऑल साइज और वेट इसका बहुत ही परफेक्ट ग्राहकों के लिए बनाया गया है।
इसे भी पढ़े – सस्ते कीमत में पेश हुआ 50MP कैमरा 128GB स्टोरेज वाला Realme C35 फ़ोन , देखे कीमत !
Bajaj Platina 125 Mileage
बजाज प्लैटिना अपने माइलेज के लिए भारतीय घरेलू बाजार में काफी चर्चा में रहती है लेटेस्ट सेगमेंट में बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी ने बजाज प्लैटिना 125 ( Bajaj Platina 125 ) में काफी ज्यादा माइलेज में वर्क किया है जिसके बाद इसकी माइलेज कैपेसिटी और भी ज्यादा इंक्रीज हो गई है बजाज प्लैटिना 125 से बेहतर कोई विकल्प आपको देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज इस 125 बजाज प्लैटिना में देखने को मिलता है प्रतिदिन अगर आप लंबी दूरी तय करते है तो बजाज प्लैटिना आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है ।
Bajaj Platina 125 Performance or Engine
बजाज प्लैटिना 125 में 124.4 सीसी का एयर कूल्ड इंजन शामिल किया गया है जो इस बाइक को खास बनाता है इसमें 8.6 बीएचपी पावर और 10.8 न्यूटन टॉर्क पावर क्षमता पैदा करता है इस बाइक की इंजन परफॉर्मेंस टेस्टिंग में यह हाईवे और शहर दोनों रोड पर काफी बेहतरीन परफोर्मेंस किया है जो 11 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियल ड्यूल शार्क के साथ उपलब्ध है जो ग्रामीण क्षेत्रों में उतर चढ़ाव अच्छे से मैनेज करता है।
Bajaj Platina 125 Price in India
भारतीय घरेलू बाजार में बजाज प्लैटिना 125 की डिमांड तेज है और कीमत भी मध्य वर्गीय परिवार के लिए काफी सस्ता है तो इसकी शुरुआती कीमत एक्सशोरूम में ₹66,999/ जबकि ऑन रोड कीमत की बात करते है तो इसकी कीमत RTO टैक्स और इंश्योरेंस टैक्स के बाद कीमत ₹83,853/ हो जाता है लेकिन यह कीमत अलग अलग प्रदेश में अलग अलग देखने को मिलेगा ।
नोट – ऑटोमोबाइल से जुडी हर एक लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम ज्वाइन कीजिये और लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कीजिये – क्लिक करे