Arattai App Kaise Use Karen – हेल्लो साथियों आप सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे तो Arattai App के बारे मे जरुर सुना होगा तो आज के ब्लॉग पोस्ट में आपको बतायेगे की Arattai App Kaise Use Karen ? अरत्ताई ऐप क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करे और साथ ही इसके खास फीचर्स के बारे में डिटेल्स में बात करने वाले है तो आखिरी तक जरुर पढ़े
अरत्ताई ऐप क्या है? Arattai Massenger App Kya Hain ?
अरत्ताई मैसेंजर एक प्रकार का व्हाट्सएप जैसे इंस्टैंट मसेजिंग प्लेटफार्म है जिसपर आप व्हाट्सएप के जैसे किसी भी चैट सेंड कर सकते है , विडियो कॉल भारत के साथ साथ इंटरनेशनल में भी कर सकते है खुद का ग्रुप बना सकते है और मीटिंग भी अटेंट कर सकते है तो अब आप समझ गए होंगे की अरत्ताई ऐप एक भारतीय स्वदेसी सोशल मीडिया ऐप्प है
अरत्ताई ऐप क्यों खास है?
- यह एक 100% भारतीय ऐप है।
- इसमें प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया है।
- WhatsApp जैसे सभी जरूरी फीचर्स मौजूद हैं।
- Zoho कंपनी का प्रोडक्ट होने के कारण विश्वसनीय और सुरक्षित है।
अरत्ताई ऐप इनस्टॉल कैसे करे ? How to Install Arattai Massenger ?
आप व्हाट्सएप जैसे इंस्टैंट मसेजिंग प्लेटफार्म के जगह पर स्वदेसी इंस्टैंट मसेजिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर जाये
- अब सर्च बॉक्स में Arattai Massenger ( अरत्ताई मसेंजर ) लिखकर सर्च करे
- इसके बाद आपको पिला कलर लोगो के साथ अरत्ताई ऐप दिखाई देगा तो
- मोबाइल फोन में इंस्टाल कर दे
How to Create Account in Arattai Massenger App
अरत्ताई ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसन ही कुछ सेकंड में आप प्रोफाइल बना सकते है और किसी के सहत चैट कर सकते है और विडियो कालिंग के साथ , डाटा , फोटो , विडियो साझा कर सकते है अरत्ताई ऐप अकाउंट बनाने के लिए बताये गए स्टेप फॉलो करे
- सबसे ऐप्प को खोले और निचे Agree and Countinue पर क्लीक करे
- अब अपना मोबाइल नंबर इंटर करे और OTP प्राप्त होने पर डाले
- निचे वेरीफाई पर क्लिक करेगे तो आपना अकाउंट बन जाएग
- कुछ परमिशन को स्वीकार करेजैसे कांटेक्ट , कैमरा और माइक्रोफोन जिससे आसानी से इस्तेमाल कर पायेगे
Arattai Massenger Feature अरत्ताई ऐप खास फीचर्स
फीचर | जानकारी |
---|---|
फ्री वॉइस और वीडियो कॉल | हाई-क्वालिटी कॉलिंग का सपोर्ट |
ग्रुप चैट | परिवार, दोस्तों और ऑफिस टीम के लिए ग्रुप बनाने की सुविधा |
फाइल शेयरिंग | फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और अन्य फाइल भेज सकते हैं |
स्टिकर्स और इमोजी | मजेदार स्टिकर्स और इमोजी से चैट को रोचक बनाएं |
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन | आपकी चैट और कॉल सुरक्षित रहती हैं |
लाइटवेट ऐप | ज्यादा स्टोरेज और बैटरी की खपत नहीं करता |
इंडियन सर्वर | डेटा भारत में ही स्टोर किया जाता है, जिससे प्राइवेसी सुरक्षित रहती है |
अरत्ताई ऐप एक से सेम Whatsapp के जैसे इस्तेमाल होने वाला भारतीय स्वदेसी इंस्टैंट मसेजिंग प्लेटफार्म है जिसपर चैट , विडियो कॉल और अन्य कार्य कर सकते है
CEO श्रीधर वेम्बू (Sridhar Vembu) जो की Zoho Corporation के संस्थापक (Founder) और CEO भी है