Vaibhav Suryvanshi Biography in Hindi || वैभव सूर्यवंशी कौन है ? Vaibhav Suryvanshi Net Worth

Vaibhav Suryvanshi Biography in Hindi || वैभव सूर्यवंशी कौन है ? Vaibhav Suryvanshi Net Worth , वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम क्या है ? कौन है आईपीएल 2025 के हीरो वैभव सूर्यवंशी ? आइये आपको बताते है इसके बारे –

Vaibhav Suryvanshi Biography in Hindi – टाटा आईपीएल 2025 में आपने महेंद्र सिंह धोनी और संजू सैमसन के प्रचार के माध्यम से जरुर सोना होगा की ” संजू सुना है तो बच्चा खिला रहा है ” तब संजू सैमसन कहते है की भैया आपके आईपीएल कैरिअर में वह भी जित लेगा ‘ तो यहाँ से पता चला की इस बार टाटा आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल एक 14 वर्षीय खिलाडी जिसका नाम वैभव सूर्यवंशी है उसकी खेला रहे है

Vaibhav Suryvanshi Biography in Hindi || वैभव सूर्यवंशी कौन है ? Vaibhav Suryvanshi Net Worth
Vaibhav Suryvanshi Biography in Hindi || वैभव सूर्यवंशी कौन है ? Vaibhav Suryvanshi Net Worth

Vaibhav Suryvanshi Biography in Hindi

वैभव सूर्यवंशी ने टाटा आईपीएल के राजस्थान बनाम गुजरात गैन्ट्स के मुकाबला में अपना नया छाप अपने भारतीय फैन्स के छोड़ दिया है जो सबसे तेज फास्टेस्ट सेंचुरी बनाकर लोगो का दिल जीता है वैभव सूर्यवंशी ( Vaibhav Suryvanshi Biography in Hindi ) ने मात्र 35 गेंद में 100 रन बनाये जिसके बाद सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी की चर्चा तेज हो गयी है

टाटा आईपीएल 2025 में राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रूपये में अपने टीम में शामिल किया था इसका प्रमुख कारण है की राजस्थान रॉयल और दिल्ही कैपिटल ने वैभव सूर्यवंशी को ट्रायल के लिए बुलाया जिसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया और टाटा आईपीएल 2025 के एक्शन में शानदार कीमत मिला और सबसे कम उम्र में टाटा आईपीएल खेलने का मौका मिल गया

वैभव सूर्यवंशी कौन है ?

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतगर्त ताजपुर नामक गाव में हुआ है वैभव सूर्यवंशी 4 साल के उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे बचपन में वैभव सूर्यवंशी के पिता इनके कोच थे यह अपने 9 वर्ष के उम्र में समस्तीपुर में क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन किये थे

वैभव सूर्यवंशी ने केवल 12 साल के उम्र में बिहार के लिए मेनू मांकड़ ट्राफी खेला था जिसमे उनकी जबरजस्त प्रदर्शन था इसके बाद वैभव वैभव सूर्यवंशी ने 2024 में 12 वर्ष 284 दिन के आयु में मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए प्रथम शश्रेणी में कदम रख दिया था

वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल कैरिअर

वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल में एंट्री 2024 में किया है जब राजस्थान ने 1.1 करोड़ रूपये में अपने टीम में शामिल किया था जिसके बाद वह इंडियन प्रिमिअर लीग में सबसे कम उम्र में खेलने वाले पहले खिलाडी बन गए अब वैभव सूर्यवंशी के 14 साल 23 दिन के उम्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था

आईपीएल खेल शुरू 2028 में हुआ था जिसके बाद वैभव सूर्यवंशी की जन्म हुआ था लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंद पर 6 लगाया और 20 गेंद में 34 रन की शानदारी पारी खेला था अब वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र और तेज शतक लगाने वाले खिलाडी बन गए है जो 35 गेंद में 100 रन बनाये है

Vaibhav Suryvanshi Net Worth

वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल के जरिये मोती रकम कमाने की शुरुआत कर चुके है वह टाटा आईपीएल में 1.1 करोड़ रूपये में राजस्थान रॉयल के लिए शमिल हुए थे जिसके बाद अब Vaibhav Suryvanshi Net Worth लगभग 2.5 करोड़ रूपये हो गया लेकिन यह Vaibhav Suryvanshi Net Worth मीडिया खबरों के जानकरी के अनुसार है इससे अधिक हो सकता है या कम भी हो सकता है

इसे भी पढ़े : Vivo ने पेश किया Vivo T4 5G फ़ोन , 50MP कैमरा 7300 mAh बैटरी देखे कीमत !

Leave a Comment