PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare Ghar Baithe – आज के डिजिटल जमाने में हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। पहचान पत्र, बैंक का काम, सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या फिर मोबाइल सिम लेना हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। अक्सर लोगों के पास आधार कार्ड का कागज़ी रूप होता है जो जल्दी खराब हो जाता है।
इसी समस्या का हल है पीवीसी आधार कार्ड यह कार्ड एटीएम/डेबिट कार्ड जैसा मजबूत, आकर्षक और टिकाऊ होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे घर बैठे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं PVC Aadhar Card Order Kaise Kare और इसका पूरा प्रोसेस क्या है ?
पीवीसी आधार कार्ड क्या है ?
पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिस पर QR कोड, सिक्योरिटी फीचर्स और सभी डिटेल्स प्रिंट रहती हैं। यह सामान्य Aadhaar लेटर की तुलना में अधिक टिकाऊ और आसानी से ले जाने में उपयोगी है क्योंकि आप किसी वॉलेट में रख सकते है
PVC Aadhaar Card Order Karne Ka Step-by-Step Process
आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को पढ़े और PVC Aadhar Card Order करना सिख सकते है
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- यहां आपको “Order Aadhaar PVC Card” का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- Aadhaar Number या Virtual ID दर्ज करें आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर या VID डालना होगा।साथ ही सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरें अब “Send OTP” पर क्लिक करें।
- OTP से वेरिफाई करें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP डालकर “Submit” पर क्लिक करें।
- Preview देखे आपकी आधार की पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी आप चाहे तो “Preview Aadhaar Card” विकल्प चुनकर डिज़ाइन देख सकते हैं।
Payment करें पीवीसी आधार कार्ड की कीमत 50 रुपये (GST और डिलीवरी सहित) है। आप UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।
ऑर्डर कंफर्म करें पेमेंट सफल होने के बाद आपको SRN नंबर मिलेगा इसी से आप अपने PVC Aadhaar Card की डिलीवरी ट्रैक कर सकते हैं।
PVC Aadhaar Card Kab Tak Milta Hai?
जब आप पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करेंगे और ऑर्डर सफलतापूर्वक होने के बाद आमतौर पर आपका पीवीसी आधार कार्ड 5 से 10 दिन कार्यकाल के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर भारतीय डाक (स्पीड पोस्ट) से पहुंच जाता है।
पीवीसी आधार कार्ड के फायदा
PVC | NORMAL |
टिकाऊ और मजबूत | कागज़ी की तरह जल्दी खराब होता। |
साइज छोटा – आसानी से पर्स या वॉलेट में रखा जा सकता है। | आसानी से वालेट में नही रख सकते है |
सुरक्षित – QR कोड और सिक्योरिटी फीचर्स | नार्मल QR कोड |
ऑनलाइन ऑर्डर | दुकान से बनाया जा सकता हैं |
निष्कर्ष
अगर आप चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड लंबे समय तक सुरक्षित और आसानी से साथ रखने लायक हो, तो पीवीसी आधार कार्ड आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। केवल 50 रुपये में आप इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं। बस UIDAI की वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करें और आपका काम हो जाएगा।