24 अगस्त 2025 | टेक न्यूज़ – स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वनप्लस ( One Plus 13 Price Drop ) ने अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 की कीमत में अचानक गिरावट की घोषणा की है। यह कटौती भारतीय बाजार में ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए की गई है और इससे फोन की बिक्री में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

अगर आप भी कोई One Plus का बेहतरीन लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगा जिसमें 256GB इंटरनल रैम दूसरे वेरिएंट में 512GB रैम वाले स्मार्टफोन को सस्ते कीमत में खरीद सकते है आइए जानते है One Plus 13 Price Drop कितना हुआ है ।
One Plus 13 Price Drop
OnePlus 13 को पहले भारतीय बाजार में ₹72,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। जिसमें 3 मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है 8GB RAM 256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB RAM 512GB और 24GB के साथ 1T इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भी शामिल है
अब कंपनी ने हर एक वेरिएंट पर इसकी कीमत में ₹5,000 तक ₹8,000 की कटौती की है। जिसके बाद अमेजन पर 12GB RAM +256GB ROM वाला स्मार्टफोन की कीमत अब ₹64,999 दिखा गया है इस पर ₹8,000 की सीधा डिस्काउंट दिया गया है ।
इसे भी पढ़े – Vivo T4 Pro 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री की तैयारी! कम कीमत में मिलेंगे DSLR जैसे कैमरा और तगड़ी परफॉर्मेंस?
One Plus 13 Smartphone Specifications
आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने की योजना बना रहे है तो आपके लिए इस फोन से जुड़ी जानकारी Specification नीचे है।
फीचर्स | डिटेल्स |
डिस्प्ले (Display) | 6.8 इंच QHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर (Processor) | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 |
रैम (RAM) | 12GB / 16GB LPDDR5X |
रियर कैमरा (Rear Camera) | 50MP (Main) + 50MP (Ultra Wide) + 64MP (Telephoto |
फ्रंट कैमरा (Front Camera) | 32MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) | Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 |
इसे भी पढ़े – OnePlus 13s Lanch in india – OnePlus ने पेश किया AMOLED डिस्प्ले वाला 5G फ़ोन , कीमत और फीचर्स आया सामने