Anupama 24th August 2025 Written Update in Hindi

अनुपमा टीवी सीरियल में अब बहुत बेहतरीन ट्विस्ट के साथ कहानी में मनोहर से शुरुआत होते हुए देखेंगे

आज अंश और प्रार्थना की शादी के रस्म आज के लेटेस्ट अनुपमा टीवी सीरियल के एपिसोड में नजर आएगा

वहीं दूसरी तरफ में  शाह  और कोठारी परिवार के कुछ सदस्य उनके एक साथ आने से बेहद खुश होते नजर आने वाले हैं।

यह एपिसोड में अंश प्रार्थना की जिंदगी भर साथ देने की वादा करता है और उससे प्रेम स्वीकार करती है ।

प्रार्थना से प्रेम, अनिल और राजा बादशाह मिलते है जो आशीर्वाद की प्रशंसा करते है

उसके बाद अंश एक अनुष्ठान में भाग लेता है प्रार्थना पराग को उपस्थित होने के लिए कहता है