नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में Vivo की T-सीरीज़ ने हमेशा से ही अपनी परफॉरमेंस और दमदार फीचर्स के लिए एक खास जगह बनाई है। Vivo T1, T2 और T3 की शानदार सफलता के बाद अब सबकी नज़रें इसके अगले वर्ज़न यानी Vivo T4 Pro 5G पर टिकी हैं।

हालाँकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन टेक जगत में इसकी चर्चा ज़ोरों पर है तो चलिए, आज हम उन सभी लीक्स, अफवाहों और उम्मीदों के आधार पर जानते हैं कि अगर Vivo T4 Pro 5G लॉन्च होता है, तो इसमें क्या कुछ खास हो सकता है।
Vivo T4 Pro 5G Specification
Camera – Optical 3X टेलीफ़ोटो ज़ूम के साथ में विवो के इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर और 50 मेगापिक्सेल के साथ 2 मेगापिक्सेल कैमरा नजर आएगा इसके फ्रंट कैमरा में 4k क्षमता वाला 32 मेगापिक्सेल का कैमरा नजर आएगा
Memory Storage – विवो इसके तीन अलग अलग मेमोरी स्टोरेज मॉडल को पेश किया है जिसमे 8 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज , 8 जीबी रैम 256 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा
इसे भी पढ़े – iPhone की नींद उड़ा देगा Vivo का यह धांसू फोन 50MP ट्रिपल कैमरा 6500mAh की दमदार बैटरी देखे कीमत !
Display Details – इसके डिस्प्ले के बारे में बात करते है तो 6.8 inches (17.27 cm) का बेहतरीन अल्ट्रा एचडी वाला AMOLED (Curved Display) मिलेगा जिसमे बेहतरीन 120hz रेफरेंस रेट शामिल है
Battery Performance – अगर आप दिन भर घरो से बहार रहते है और फ़ोन चार्जिंग की समस्या से दुरी चाहते है तो आपके लिएट Vivo T4 Pro 5G बेस्ट रहेगा इसमे 90 W फ़ास्ट चार्जिंग और 6000 mAh की बैटरी मिल जाती है
Vivo T4 Pro 5G कीमत
भारतीय बाजार में विवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 26 अगस्त को लांच होने वाला है जिसमे कस्टमर के ऑफर भी देखा जायेगा इसके कीमत की बारे में बात करते है तो इसमें मेमोरी स्टोरेज पर निर्भर करता है हालाँकि इसकी शुरूआती कीमत 20,999/ बताया जा रहा है
इसे भी पढ़े – Realme GT 7 – सस्ते कीमत में Realme ने पेश किया 7500mAh बैटरी के साथ 120W चार्ज , देखे फीचर्स !