Dm Order for School Holiday in UP Today : DM का आदेश हुआ जारी यूपी के इन जिलों में शीतकालीन अवकाश! दक्षिण भारत के बाद यूपी में भी कई जिलों में तापमान लगातार 10डिग्री से नीचे पहुंच रहा है। ऐसे में स्कूलों में Winter School Holiday बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

छात्रों को बेसब्री से इंतजार है कि यूपी स्कूल होलिडे कब होने वाला है तो अब छात्रों के लिए खुशखबरी है क्योंकि Dm Order for School Holiday in UP Today आदेश जारी कर दिया गया है पिछले साल भी यूपी में 31 दिसंबर तक छुट्टियां बढ़ाई गई थीं अब तो दिसंबर में लगातार अवकाश दिया जा रहा है।
राजस्थान में कड़ाके की ठंड, स्कूलों में छुट्टियां शुरू
राजस्थान के कई जिलों में Cold Wave की स्थिति बन चुकी है। इसके चलते कई जिलों में स्कूलों में Winter Holidays लागू कर दी गई हैं सुबह की शिफ्ट वाले स्कूलों में खासकर बच्चों को कठिनाई हो रही थी इसलिए प्रशासन ने स्कूल छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है जिससे छात्रों को सर्दी से राहत मिल सके।
यूपी के इन जिलों में अवकाश हुआ जारी
IMD के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है और Dense Fog की स्थिति बढ़ सकती है यूपी में पिछले दो दिनों से तेजी से तापमान में गिरावट आ रही है दिन में धुंध और कोहरे नजर आ रहे है जिससे ठंडी हवाओं से छात्रों को स्कूल जाने से प्रॉब्लम हो रही है पिछले कुछ दिनों से सुबह Visibility 50 मीटर तक गिर गई है जिससे स्कूल बसें चलाना भी मुश्किल देखा गया है जिसके कारण अवकाश जारी किया गया है ।
Also Read – DM order for School holiday in UP tomorrow : DM का आदेश हुआ जारी स्कूल बंद , देखे अपडेट !
Dm Order For School Holiday in UP Today
हाँ कड़ाके की ठंड जारी रही तो Winter School Holiday को लेकर एक और नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। कई राज्यों में पहले ही चर्चा चल रही है कि अगर बढ़ते सर्दी के कारण तेज रही तो छुट्टियों को 2–5 दिन और बढ़ाया जा सकता है।
अब यूपी में पिछले दो दिनों से तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार मौसम की अपडेट स्कूल से लिया जा रहा है जिला स्तर पर डीएम के माध्यम से छात्रों को शीतकालीन अवकाश की आदेश जारी किया गया है यह अवकाश अगर ऐसे लगातार तापमान गिरता नजर आएगा तो यूपी के कई जिलों में अवकाश घोषित किया जाएगा