लावा ने पेश किया लेटेस्ट गेमिंग 5G स्मार्टफोन कीमत 13 हजार  

जी हा दोस्तों लावा मोबाइल कंपनी ने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन पेश किया है जिसकी कीमत बाजार में केवल 13 हजार है

लावा ने इसको दो बेहतरीन कलर आप्शन आर्कटिक फ्रॉस्ट और आर्कटिक स्लेट कलर में पेश किया है

इसमें  Sony IMX682  सेंसर के साथ ड्यूल रियर 64MP कैमरा और 5 मेगापिक्सेल माइक्रो कैमरा शामिल है

इसके दो मेमोरी स्टोरेज वेरिंट है 6 जीबी रैम 128 जीबी और 8 जीबी 256 जीबी उपलब्ध है 

लावा प्ले अल्ट्रा की कीमत 13 हजार रूपये से शुरू होता है और 16 हजार तक जाता है