Winter School Holiday : ठंड बढ़ते ही स्कूलों की छुट्टियों का एलान, जानें किस राज्य में कब से बंद रहेंगे स्कूल

Winter School Holiday – सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है और इसके साथ ही कई राज्यों में Winter School Holiday की घोषणा भी शुरू हो चुकी है। हर साल दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड Dense Fog और Low Temperature के कारण स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाता है।

इस साल भी पूर्वी भारत के साथ दक्षिण भारत में तापमान लगातार गिर रहा है जिसके बाद कई जिलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि किन राज्यों में स्कूल कब से बंद होंगे और क्या Winter Vacation बढ़ सकती है या नहीं।

WhatsApp Group Join Now
Winter School Holiday
Winter School Holiday

Winter School Holiday क्यों लगाई जाती है?

कई राज्यों में दिसंबर जनवरी में तापमान 2 डिग्री तक पहुंच जाता है सुबह के समय घना कोहरा और Visibility कम होने की वजह से बच्चों का स्कूल आना जाना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से प्रशासन Winter Break का फैसला लेता है ताकि बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके इस साल मौसम विभाग ने भी North India में Severe Cold Wave की चेतावनी जारी की हैजिसके बाद छुट्टियों की अवधि बढ़ाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

डीएम आर्डर स्कूल हॉलिडे

कई राज्यों में दिसंबर के पहले हफ्ते से ही स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में Cold Wave की स्थिति बन रही है कुछ राज्यों में 25 दिसंबर तक छुट्टियां हैं जबकि कुछ राज्यों में 31 दिसंबर या 5 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं प्रशासन की ओर से लगातार तापमान के आधार पर नए अपडेट जारी किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े – School Holiday Tomorrow : 11 नवंबर को तेलंगाना में स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, जुबलीहिल चुनाव के कारण छुट्टी का ऐलान

दिल्ली में सर्दी अवकाश जारी

दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में Winter School Holiday रखी जाती हैं। इस बार भी कोहरे और गिरते तापमान को देखते हुए शिक्षा विभाग जल्द ही Winter Vacation का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है अभिभावकों की तरफ से भी सर्दी को देखते हुए छुट्टियों की मांग बढ़ने लगी है।

उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद करने का आदेश

UP में कई जिलों में सर्दी के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में Winter Holiday की घोषणा पहले ही हो चुकी है। कई जिलों में 28 दिसंबर तक छुट्टी बढ़ाई जा सकती है। जिला प्रशासन लगातार सुबह के समय होने वाले घने कोहरे और तापमान में गिरावट को मॉनिटर कर रहा है

इसे भी पढ़े – Gemini Ai Photo Prompt Copy Paste Trending Boy | Trending Google Gemini Prompt for Boy

Leave a Comment