सरकार ने नई सब्सिडी भुगतान को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया, देखें किसे मिलेगा अगला LPG Subsidy Payment

LPG Subsidy Payment को लेकर सरकार की ओर से एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है। LPG Gas Cylinder Subsidy के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे जल्द से जल्द लाभार्थियों की नई Ujjwala Beneficiary List तैयार कर के भेजें

मंत्रालय का कहना है कि 2026 की सब्सिडी जारी करने से पहले सभी परिवारों के रिकॉर्ड को दोबारा वेरिफाई किया जा रहा है ताकि गलत लाभार्थियों को हटा कर सही परिवारों तक सब्सिडी पेमेंट पहुंच सके

WhatsApp Group Join Now
सरकार ने नई सब्सिडी भुगतान को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया, देखें किसे मिलेगा अगला LPG Subsidy Payment
सरकार ने नई सब्सिडी भुगतान को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया, देखें किसे मिलेगा अगला LPG Subsidy Payment

LPG Subsidy Payment

अधिकारियों के मुताबिक कई राज्यों में अभी भी लाखों Ujjwala Beneficiaries के Aadhaar, Bank Account और KYC Details अधूरे पाए गए हैं जिसके कारण उनका पिछले महीनों का LPG Subsidy Payment अटका हुआ है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को ₹300 की सब्सिडी सरकार के तरफ से उज्जवला योजना पर गैस फिलिंग के बाद दिया जाता है राज्य अधिकारियों , सीएससी सेंटर और गैस एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे दिसंबर 2025 तक सभी उपभोक्ताओं का डेटा अपडेट करा कर केंद्र को भेज दें।

उज्ज्वला योजना सब्सिडी ई केवाईसी

जिन लाभार्थियों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या जिन की विवरण में mismatch है उनका सब्सिडी पेमेंट ऑटोमैटिक फेल हो जाते है क्योंकि लाभार्थी को ₹300की सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है और इसी कारण सरकार के रिपोर्ट के अनुसार 6 से 7 लाख के बीच डीबीटी LPG Subsidy Payment फेल हो जाते है ।

तेल कंपनियों ने भी जानकारी दी है कि कई उपभोक्ताओं का बैंक वेरिफिकेशन फेल है गलत IFSC Code या पुराने बैंक खाते के कारण Subsidy Transaction वापस लौट आता है और कई फैमिली को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उज्ज्वला गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?

सरकार ने कहा है कि जिन Ujjwala Consumers का स्टेटस ई केवाईसी ऑप्शन दिखा रहा है उसको वह तुरंत से अपडेट करने की कोशिश करें चेक करने के बताए गए स्टेप फॉलो करें

सबसे पहले MYLPG ऑफिशियल वेबसाइट पर विजित करें अब अपने डीलर को सेलेक्ट करे जैसे भारत गैस सिलेंडर पीएम उज्ज्वला, इंडियन गैस सिलेंडर पीएम उज्ज्वला योजना उसके बाद स्टेटस चेक करें पर क्लिक करें अब यह आपको 17 अंक का LPG ID डाले और कैप्चा कोड डालकर देख सकते है।

Also Read – Pm Kisan 21th Kist : पीएम किसान लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, ₹2000 की 21वीं किस्त हुआ जारी

Leave a Comment