Birthday Certificate Online – आजकल हर डॉक्यूमेंट ऑनलाइन बन जाता है और अब Birthday Certificate Online बनवाना भी काफी आसान हो गया है पहले लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगरपालिका, पंचायत या हॉस्पिटल के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब सिर्फ मोबाइल से भी यह काम हो जाता है।
डिजिटल इंडिया की वजह से अब यह प्रक्रिया काफी स्मूथ हो चुकी हैअगर आपका Birth Certificate खो गया है, गलत बना है, या आप नए बच्चे का Birth Certificate घर बैठे बनवाना चाहते हैं तो अब आप आसानी से बिना दौड़ धुप के बना सकते है

यहां हम स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि आप birth certificate online apply कैसे कर सकते हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और कितने दिनों में सर्टिफिकेट मिल जाता है इसके साथ ही बात करेगे की जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितना पैसा देना होगा
इसे भी पढ़े :
Birthday Certificate Online Overview
| पॉइंट | शॉर्ट जानकारी |
|---|---|
| सर्विस का नाम | Birthday / Birth Certificate Online Apply |
| किसके लिए जरूरी | Newborn Baby, School Admission, ID Proof, Passport आदि |
| कैसे बनता है | मोबाइल/लैपटॉप से Online Apply करके |
| Official Portals | क्लीक करे |
| Login कैसे करें | Mobile Number + OTP से Registration |
| Document Required | Birth Proof (Hospital), Parents ID, Address Proof |
| Fees | कई राज्यों में फ्री, कुछ में ₹20–₹50 |
घर बैठे बर्थडे सर्टिफिकेट कैसे बनाएं
आप भी घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो निचे बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से जिसके बाद आसानी से घर बैठे मोबाइल जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है
- सबके अपने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम या फिर crsorgi लिखकर सर्च करे और पहली साईटखोले यह ऑफिसियल वेबसाइट हैं
- अब लॉग इन पर क्लिक करे और जनरल पब्लिक पर क्लिक करे
- उसके बाद नाम पता और जन्म तिथि डालकर signup करेगे
- अब लॉग इन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर उसके बाद कैप्चा डालकर लॉग इन करेगे
- अब फॉर्म खुल जायेगा जिसमे माता पिता की जानकरी और बच्चे की जन्म तिथि जैसे सभी जानकरी डाल कर सबमिट करे
- उसके बाद 20 रूपये से लेकर 50 रूपये तक का चार्ज लगता है यह अलग अलग प्रदेश के अनुसार तय होता है
- अब आपका जन्म प्रमाण पत्र 6 से 10 दिन के भीतर बन जायेगा
Birthday Certificate Online Download कैसे करें?
जब आपका Birth Certificate Approved हो जाए तब आप इसे आसानी से Download कर सकते हैं उसके यह स्टेप देख सकते है
- स्टेट की Birth Certificate वेबसाइट खोलें या फिर इसी वेबसाइट पर आ जाये
- पहले से रजिस्टर नंबर डालकर लॉग इन करे
- “Download Birth Certificate” ऑप्शन पर जाएं
- Application Number डालें
- PDF में सर्टिफिकेट अपने फोन में सेव करें
Conclusion
अब Birthday Certificate Online Apply and Download करना बहुत आसान है सिर्फ मोबाइल से आप कुछ मिनट में Birth Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह डॉक्यूमेंट स्कूल एडमिशन, पासपोर्ट, सरकारी योजनाओं और कई जगह जरूरी होता है इसलिए इसे समय पर बनाना बहुत महत्वपूर्ण है उम्मीद है जानकारी पसंद आया होगा और भी ऐसे सरकारी योजना , सरकारी काम से जुडी हर एक अपडेट के हमसे जुड़े रहें
इसे भी पढ़े – Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की अगली किस्त कब आएगी? अपडेट हुआ जारी !
