Vivo V50 Ultra – भारतीय बाजार में युवाओं के प्रतिदिन स्मार्टफोन कंपनी अपने नए नए सेगमेंट को पेश कर रही है ऐसे अब वीवो का लेटेस्ट सेगमेंट Vivo V50 Ultra युवाओं के दिलो पर राज करने आ रहा है जिसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलेगा ।
इसके बाद इसमें 8500mAh की पावरफुल दमदार बैटरी मिलेगी इसके Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है अगर आप भी वीवो के खास अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं विस्तार से बताते हैं।

Vivo hai Ultra Specifications Details
Camera Setup – वीवो V50 अल्ट्रा 5G अपने कैमरा के खास फीचर्स और क्वालिटी के कारण चर्चा में है क्योंकि 200MP प्राइमरी कैमरा + 50MP अल्ट्रावाइड और इसके बाद इसमें 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा 300X झूम के साथ मिलता है फ्रंट में 64MP देखने को मिलेगा ।
Proceser – यह बहुत ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में एंटी कर रही है क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen चिपसेट 3.3Ghz सीपीयू कोर के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 के लेटेस्ट अपडेट के साथ पेश होगी
डिस्पले – डिस्पले की बात करे तो इसमें मिलेगा Super OLED डिस्पले 6.78 इंच अल्ट्रा 4K QUALITY डिस्पले जिसमें 144Hz रेफरेंस रेट शामिल होने वाला है इसके बाद इसकी पिक ब्राइटनेस लगभग 4800 से लेकर 6000 तक हो सकती है
बैटरी क्षमता – अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर या दिनभर ट्रेवल करते हो तो यह बैटरी बैकअप आपको काफी ज्यादा मदद करने वाला है एक बार चार्ज होने पर 8550mAh की बैटरी लगभग 2 से 3 दिन चलेगी इसको चार्ज करने के लिए 120 वाट वायर्ड चार्ज मिलता है
Vivo V50 Ultra Price in India
भारतीय बाजार में वो v50 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन की कीमत इसके मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट पर निर्भर करेगा हालांकि स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है इसके कीमत के बारे में केवल एक अनुमानित जानकारी दिया जा रहा है
जिसमे बेस मॉडल में 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज से शुरुआत होगी जिसकी कीमत ₹42,999 लगभग देखा जाएगा वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 12GB के साथ 512 जीबी स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत ₹65,999 देखने को मिलेगी ।

