Yamaha Rx100 – क्या आपको आज भी सड़कों पर किसी RX 100 की वो अनोखी दमदार आवाज़ सुनाई देती है? क्या आपको याद है वो ज़माना जब ये बाइक भारतीय युवाओं के दिलों की धड़कन हुआ करती थी? अगर हाँ, तो आप अकेले नहीं हैं! यामाहा RX 100 सिर्फ एक मोटरसाइकिल नहीं थी, बल्कि एक इमोशन थी एक लीजेंड थी, जिसने भारतीय सड़कों पर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

लेकिन दशक पहले गायब हुई यह बाइक अब एक बार फिर आ रही है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं यामाहा RX 100 के उन कारणों के बारे में जिनकी वजह से ये बाइक इतनी लोकप्रिय हुई और Yamaha Rx100 के लांच तिथि के बारे में तो पोस्आट को आखिरी तक जरुर पढ़े।
“पॉकेट रॉकेट” का खिताब
RX 100 को “पॉकेट रॉकेट” कहा जाता था, और यह बिल्कुल सही था! 98 सीसी का टू-स्ट्रोक इंजन जो 11 bhp की जबरदस्त पावर और 10.39 Nm का टॉर्क पैदा करता था इसे अपनी कैटेगरी में सबसे तेज़ बनाता था। अब बताया जा रहा है की लेटेस्ट Rx 100 में 110 सिसी का पॉवर फुल इंजन के साथ देखने को मिलेगा हल्का वज़न (मात्र 98 किलो) और दमदार पिकअप इसे किसी भी रेस में आगे निकलने के लिए काफी था।
इसे भी पढ़े – नेताओं की पहली पसंद New Mahindra Bolero 2025 – फॉर्च्यूनर को देगी कड़ी टक्कर फिचर्स में सबकी बाप !
डिज़ाइन और स्टाइल
- स्पोर्टी डिज़ाइन : उस समय के हिसाब से इसकी डिज़ाइन काफी स्पोर्टी और आकर्षक थी, जिसने युवाओं को खूब लुभाया।
- हल्का वज़न : इसका वज़न लगभग 98 किलोग्राम था, जो इसे संभालने में आसान बनाता था और बेहतर पिकअप में मदद करता था।
- क्लासिक लुक : इसका सीधा और मजबूत डिज़ाइन, गोल हेडलाइट और क्रोम फिनिश इसे एक क्लासिक अपील देती थी।
- एग्जॉस्ट साउंड : इसकी सबसे खास पहचान इसकी विशिष्ट, दमदार टू-स्ट्रोक एग्जॉस्ट साउंड थी, जो इसे भीड़ में अलग खड़ा करती थी।
Yamaha Rx 100 कीमत के बारे में
यामाहा के इस लेटेस्ट बाइक के कीमत के बारे में बात तो इसकी लांच तिथि अभी ऑफिसियल सामने नहीं आया है जिसके कारण इसकी परफेक्ट कीमत के बारे बताना मुश्किल है लेकिन यह सोशल मीडिया अपडेट के अनुसार 56 हजार से लेकर 70 हजार केबिच एक्स शो रूम में नजर आएगी हालाँकि यह अनुमानित कीमत हैं