Vivo X200 Smartphone Specification – रद्दी के भाव में बिक रहा है Vivo का प्रीमियम फ़ोन मिलेगा 200MP कैमरा 100W चार्जर के साथ देखे कीमत ! जी हाँ दोस्तों विवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी खुद के सेगमेंट को मजबूत करते हुए एक बेहतरीन 5G नेटवर्क वाला फोन पेश किया है जिसमे कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेगा
विवो जिसने हमेशा से ही इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और बेहतरीन कैमरा क्षमताओं के लिए पहचान बनाई है अब अपने अगले फ्लैगशिप Vivo X200 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो मार्किट में धूम मचा देगे और बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी को सीधा टक्कर देने वाला है तो आइये इसके बारे में जानते है

Vivo X200 Smartphone Specification
पावरफुल परफॉरमेंस – सबसे पहले वीवो से उम्मीद है कि विवो X200 लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगा जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हैवी ऐप्स को बिना किसी रुकावट के चलाने में सक्षम है इसमें आपको ड्यूल फ्लैग शिप Dimensity 9400 और अन्य पावर देखने को मिलेगा
कैमरा के बारे में – विवो के इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करे तो ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP + 200MP + 50MP कैमरा के साथ आएगा जिसमे पेरिसोप टेलीफ़ोटो और 3.7X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है वाही इसके सेल्फी कैमरा में विडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड के साथ मिलेगा
बैटरी के बारे – तेज चार्जिंग और बड़ी बैटरी आज के समय में बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग हर यूजर की जरूरत है तो यहाँ पर यूजर के कंपनी ने विवो X200 में भी 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दे दिया है जो 90W के वायर्भीड चार्जर के साथ आता है
विवो X200 प्रो Smartphone डिस्प्ले के बारे में
एक वाइब्रेंट और स्मूथ LTPOAMOLED डिस्प्ले , 1B कलर के साथ 120hz , 1260hz के साथ आता है इसके बाद फुल बिग डिस्प्ले 6.78 इंच और 1260 x 2800 pixel दिया जा रहा है जो एक बेस्ट हो सकता है इसके आखो की प्रोटेक्शन के लिए Scratch/drop-resistant glass (Armor Glass) दिया जा रहा है
इसे भी पढ़े – Vivo V40 Price : बजट में लॉन्च हुआ DSLR को टक्कर देने वाला Vivo का धांसू 5G फोन , देखे कीमत और फीचर्स !
Vivo X200 Pro कीमत के बारे में
Vivo X200 Pro कीमत के बारे में बात करे तो Vivo X200 Pro भारत में एक बेहतरीन प्रीमियम स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है 16GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत ₹94,999 है। यह कॉन्फ़िगरेशन उन यूज़र्स के लिए पर्याप्त है जिन्हें भारी ऐप्स, हाई-ग्राफिक गेम्स और बड़ी संख्या में तस्वीरें और वीडियो स्टोर करने के लिए अधिकतम परफॉरमेंस और स्टोरेज की आवश्यकता होती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए अभी ज्वाइन करे और लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करे – क्लिक करे