DM order for School Holiday in UP today : बेशिक शिक्षा विभाग के तरफ से बहुत बड़ी अपडेट सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के छात्रो के लिए सामने आ रही है उत्तर प्रदेश (UP) के छात्रों और अभिभावकों के लिए स्कूल की छुट्टी को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस (Shaheedi Diwas) पर होने वाले सार्वजनिक अवकाश की तारीख में योगी सरकार ने बदलाव किया है।
जिसके बाद छात्रो के लिए DM order for School Holiday in UP today जारी किया गया है अगर आप के बच्चे सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे है आप अभिभावक है या एक छात्र है आपके लिए स्कूल अवकाश के अपडेट में बारे में जानना जरुरी है आइये इसके बारे में जाते है

DM order for School Holiday in UP today
सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस हर साल 24 नवंबर को मनाया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holiday) की तारीख में संशोधन किया है जिसके बाद डीएम के आदेश स्कूल अवकाश को लेकर अपडेट किया गया है
| विवरण | पुरानी तिथि | नई अवकाश तारीख यूपी सरकार द्वारा संशोधित किया गया है |
| गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस | 24 नवंबर (सोमवार) | 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) |
| अवकाश का प्रकार | सार्वजनिक अवकाश | सरकारी और प्साराइवेट स्र्वकूल में अवकाश और सार्जवजनिक अवकाश |
क्या है डीएम ऑर्डर और छुट्टी बदलने की वजह?
कई जिलों के जिलाधिकारी ने शासन के इस नए आदेश को लागू करते हुए सर्कुलर जारी किए हैं यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि शहीदी दिवस से संबंधित धार्मिक कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभाएं सही तरीके से संचालित किया जा सके हालाँकि छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि 24 नवंबर को अवकाश न होने के कारण 23 नवंबर रविवार के साथ उन्हें लगातार दो दिन की छुट्टी नहीं मिल पाएगी। अवकाश अब 25 नवंबर मंगलवार को रहेगा।
अन्य राज्यों में क्या है छुट्टी की स्थिति?
उत्तर प्रदेश सरकार ने अवकाश के तिथि में बदलाव किया है जबकि उत्तर प्रदेश ने अवकाश की तारीख 25 नवंबर कर दी है हालाँकि अन्य प्रदेश में 24 नवम्बर 2025 को अवकाश रहने की सम्भावना है दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड इन राज्यों में भी गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर 24 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश होने की संभावना है।