Kuberaa Movie Review in Hindi – साउथ सिनेमा घरों में इस समय Kuberaa Movie को लेकर के चर्चा बहुत तेज हो रही है साउथ मूवी के सुपरस्टार अभिनेता धनुष और नागार्जुन के साथ-साथ साउथ इंडियन मूवी में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के लिए जाने जाने वाली हुआ रश्मिका l भी इस मूवी में नजर आ रही है।

आईए जानते हैं कि आपका सुपरस्टार अभिनेता धनुष, नागार्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मांधना की आने वाली लेटेस्ट मूवी Kuberaa कैसी बनी है आपकों देखना चाहिए कि नही जानते हैं।
Kuberaa Movie Review in Hindi
भारतीय सिनेमा घरों में आज 20 जून 2025 को धनुष रश्मिका मांधना और नागार्जुन की फिल्म कुबेरा दस्तक दे चुकी है यह फ़िल्म 2025 में आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है ।
फिल्म जैसे ही सिनेमा घरों के लिए आज रिलीज हुई है दर्शकों के बीच में इस मूवी को लेकर के जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है दर्शकों का इंतजार बहुत लंबे समय के बाद खत्म हुआ है क्योंकि आज कुबेर मूवी थिएटर के लिए रिलीज हो चुकी है ।
Also Read – Hit 3 Review – सुपर स्टार नानी की लेटेस्ट मूवी हुई रिलीज़ Hit 3 , फ्लॉप या ब्लॉकबास्टर
कुबैरा मूवी रिव्यू दर्शक दीवाने
कुबेर मूवी को लेकर के लंबे समय से चर्चा तेज थी इस फिल्म की जब ट्रेलर रिलीज किया गया था तो दर्शक में इस मूवी को लेकर के काफी ज्यादा उम्मीद लगाए गए थे अब यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघर के लिए रिलीज हो गया है।
मूवी देखने के बाद धनुष और नागार्जुन के आप दीवाने हो जायेगे धनुष की जीवन इस मूवी में मुंबई के झोपड़ियां से शुरू होता है जो बहुत ही शांत और रश्मि तरीके से अपना जीवन बिताता है लेकिन इस मोड में ट्विस्ट तो तब आता है ।
जब दर्शक धनुष के न्यू रोल को देखते है गजब की कहानी में मोड़ आता है दर्शक ने एक्स पर रिव्यू शेयर अकरते हुए लिखा है की ” जबरजस्त रॉकस्टार मूवी है और परफॉर्मेंस के लिए 4.25/5 से रेटिंग दिया है ।