Realme P3 Pro ने मिड-रेंज मार्केट में मचा दी हलचल Samsung और Oneplus हुए फ़ैल देखे कीमत ! साथियों अगर आप भारतीय बाजार में तहलका मचा रही Realme मोबाइल कंपनी का स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो बजट एक मिड रेंज है तो आइये Realme P3 Pro के खास फीचर्स के बारे में बात करते है
जिसमे 6.83 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले 50 मेगापिक्सेल कैमरा और मेमोरी स्टोरेज इतना की आराम से इस मिड रेंज में विडियो डाटा को आराम से स्टोर कर सकते है यह स्मार्टफोन अभी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध है तो इसके बारे में विस्तार से जानते है

Realme P3 Pro Specification
| फीचर | विवरण |
|---|---|
| डिस्प्ले | 6.7 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट |
| प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7050 |
| रैम/स्टोरेज | 8GB / 128GB |
| रियर कैमरा | 64MP + 8MP + 2MP |
| फ्रंट कैमरा | 16MP |
| बैटरी | 5000mAh, 67W फास्ट चार्जिंग |
| ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14 (Realme UI 5.0) |
कैमरा के बारे में
रियलमी के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करते है तो इसमें कस्टमर को 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और OIS फीचर्स Ai ब्यूटी के साथ दिया है जबकि यह ड्यूल कैमरा सेटअप में तो दुसरे कैमरा के रूप में Auxiliary lens दिया गया है इसके बाद फ्रंट कैमरा के रूप में 16 मेगापिक्सेल विडियो कालिंग और सेल्फी के कैमरा मिल जायेगा
इसे भी पढ़ – Moto G67 Power 5G : Motorola ने किया बड़ा धमाका! लॉन्च किया 7000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन
डिस्प्ले के बारे में
इस फोन में दिया गया है 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले जो 1 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका 89.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देखने का अनुभव बेहद शानदार बनाता है डिस्प्ले की ब्राइटनेस भी कमाल की है 600 nits इतना ब्राइट, कलरफुल और स्मूद डिस्प्ले इस रेंज में Realme P3 Pro को खास बनाता है।
बैटरी क्षमता
इस फोन में मिलती है Si/C Li-Ion 6000mAh की बड़ी बैटरी जो पूरे दिन का दमदार बैकअप देती है इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जिससे फोन सिर्फ 24 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है साथ ही इसमें Bypass Charging फीचर भी दिया गया है यह मिड रेंज में बेस्ट है
Realme P3 Pro Price in India
भारतीय बाजार में Realme P3 Pro तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत लगभग ₹18,998 रखी गई है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में लगभग ₹19,999 में उपलब्ध है यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में सैमसंग और वन प्लस तो टक्कर दे रहा है

