Tata Harrier EV Launch Date – टाटा मोटर्स ने पेश किया Tata Harrier जानिए लांच तिथि और कीमत !

Tata Harrier EV Launch Date – भारतीय ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक बार फिर से टाटा मोटर्स ने अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा हैरियर ( Tata Harrier EV Launch Date ) को अब इलेक्ट्रिक संस्करण में पेश करने की योजना पूरी कर ली है जिसकी खबर अब सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज आ रही है आपको बता दे टाटा हैरियर एसयूवी की लॉन्च होने और इसके शानदार फीचर्स की जानकारी समाने आ गईं है।

Tata Harrier EV Launch Date
Tata Harrier EV Launch Date

टाटा हैरियर ईवी एसयूवी फिचर्स

टाटा हैरियर ईवी एसयूवी इस बार पहले के टाटा हैरियर एसयूवी के डीजल और पेट्रोल वर्जन के एसयूवी से कुछ अलग पेशकश में नजर आएगी जिसके ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल, न्यू एयर डैम और लेटेस्ट स्किड प्लेट के साथ अब इसके अलॉय व्हील्स नजर आएगा।

टाटा हैरियर ईवी एसयूवी के इंटीरियर डिजाइंस के बारे में बात करें तो पैनरोमिक सनरूफ देखा जायेगा वही इसके ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल , 360 डिग्री फुल रोटेट कैमरा के साथ ड्यूल डीजिटल डिसप्ले में धमाल करने के लिए पेश होगी।

Tata Harrier EV Launch Date

टाटा ऑटोमोबाइल्स कंपनी के तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब टाटा की लेटेस्ट एसयूवी ईवी कार टाटा हैरियर इलैक्ट्रिक सेगमेंट में 3 जून 2025 को लांच होने जा रही है जिसकी जानाकारी टाटा मोटर्स के आधिकारिक अपडेट दिया गया है। टाटा मोटर्स ने इसको इससे पहले ऑटो एक्सपो 2025 में पेश कर चुकी हैं।

टाटा हैरियर बैटरी और मोटर

भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के लेटेस्ट लाइनअप में शामिल होने जा रही टाटा हैरियर एसयूवी इलेक्ट्री कार में 50KWh से लेकर 60KWh की पावरफुल बैटरी दिया जा रहा है । पावरफुल बैटरी लाइफ होने के कारण टाटा हैरियर इलेक्टिक एसयूवी 500 किलोमीटर से 550 किलोमीटर की रेंज देने में सफल रहेगी जिसमे निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 4× 4 फीचर्स को भी शामिल किया है ।

  • टाटा हैरियर एसयूवी इलेक्ट्री में 50 किलो वाट क्षमता वाला बैटरी ही
  • इसके दुसरे सेगमेंट में 60 kwh की बैटरी दिया जा सकता है
  • ड्यूल डिजिटल डेस्क
  • 12.3 इंच इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और ड्राईवर डिस्प्ले 10.25 इंच का नजर आएगा

Tata Harrier EV Price in India

अगर आप भारतीय आटोमोबाइल की बनी इस खूबसूरत फीचर्स और सेफ्टी से लेस फीचर्स वाले इलैक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा हैरियर इलैक्ट्रिक एसयूवी को खरीदारी करना चाहते हैं तो इसकी कीमत एक्स शोरूम में 22 लाख रुपए के आसपास लॉन्च किया जा सकता है इसके अन्य वेरिएंट भी शोरूम में आपको नजर आएंगे जिनकी कीमत 25 लाख से 30 लाख रुपए के बीच जा सकता है।

Also Read – 90kmpl की माइलेज के साथ अब Bajaj Platina 125 होगी पेश, सस्ते कीमत और स्पोर्ट्स लुक में दिखेगी बवाल !

Leave a Comment