Yamaha RX 100 – भारत में Yamaha RX 100 का नाम सुनते ही आज भी बाइक लवर्स का दिल धड़क उठता है। यह बाइक 90 के दशक की पहचान थी और अब एक बार फिर इसकी धमाकेदार वापसी की चर्चा तेज हो गई है खबर है कि Yamaha अपनी इस लीजेंडरी बाइक को 255cc के पावरफुल इंजन और नए मॉडर्न फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आप सभी को पता ही होगा की पुराने समय में RX 100 अपनी स्मूद राइडिंग, स्ट्रॉन्ग पिकअप और यूनिक इंजन साउंड के लिए मशहूर थी अब यह नई Yamaha RX 100 2025 के मॉडल में बिल्कुल नए अवतार में देखने को मिल सकती है जिसमे पॉवर , फीचर्स सब कुछ बदल जायेगा और भी जबरजस्त लुक में नजर आएगी

Yamaha RX 100 Highlights
- इसके इंजन की बात करे तो 255cc पावरफुल इंजन मिलता है
- ब्रेकिंग Dual Channel ABS
- डिस्प्ले के लिए Digital Console मिलता है
- कनेक्टिविट Bluetooth फीचर शामिल है
- अनुमानित कीमत आपको 1.80 से लेकर ₹2.20 लाख देखने को मिलेगा
Yamaha RX 100 खास
कंपनी इस बार भारतीय बाजार में यामाहा RX 100 को क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन बनाकर पेश कर सकती है। बाइक में पावर और स्टाइल दोनों का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा इसके बाद इसके ब्रेकिंग सिस्टम और स्पीड दोनों काफी तेज होगा जिसके कारण इसकी डिमांड बढ़ने वाली है
इसमें कुछ खास Expected Features शामिल होने की उम्मीद है –
- 2555CC का दमदार इंजन
- LED हेडलाइट और डिजिटल डिस्प्ले
- Dual Channel ABS सिस्टम
- Bluetooth कनेक्टिविटी और स्मार्ट मीटर कंसोल
- एलॉय व्हील्स और मॉडर्न स्पोर्टी डिजाइन
Yamaha RX 100 Launch Date and Price in India
जैसे पहले यह यामाहा की RX 100 90 के दसक में धूम मचाई थी उसी प्रकार से आज नव युवको के लिए शानदार मॉडल बनकर नजर आएगी Yamaha RX 100 को कंपनी भारतीय बाजार में 1 अप्रैल 2026 को लांच करने की योजना बना रही है हालाँकि मीडिया रिपोर्ट के जानकारी के अनुसार यह तिथि सामने आई है जबकि इसके कीमत के बारे में बात करते है तो कीमत की बात करें तो यह बाइक लगभग ₹1.80 लाख से ₹2.20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
इसे भी पढ़े – भारतीय बाजार में तहलका मचा रही है Hero Splendor 125 – कीमत में शानदार गिरावट, देखें खास फीचर्स!